आईपीएल की शुरुआत होने से ही नए-नए खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल रहा है। आइए जानते हैं कि PBKS vs KKR की Playing -11 में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है?
आज यानी 15 अप्रैल को PBKS vs KKR के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें जीत हासिल करने के लिए पूरी तैयार कर चुकी हैं।
पंचाब की टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर का सामना करेगी। इस टीम में नए खिलाड़ी को जगह मिल सकती है।
इस टीम में श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह और लॉकी फर्ग्यूसन शामिल हो सकते हैं।
केकेआर की टीम अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मैदान में उतरेगी। कोलकाता की टीम पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
इस टीम में अजिंक्य रहाणे, क्विंटन डीकॉक, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को जगह मिल सकती है।
पंजाब की टीम से यजुवेंद्र चहल बाहर हो सकते हैं। इनकी जगह हरप्रीत बराड़ को टीम में जगह मिल सकती है।
इन दोनों टीमों के बीच मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।
आईपीएल की खबरों को जानने समेत स्पोर्ट्स से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ