IPL के सबसे सफल कप्तानों के बारे में जानें


By Farhan Khan15, Apr 2025 11:39 AMjagran.com

लखनऊ और चेन्नई के बीच हुआ मैच

आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो चुका है। सोमवार को आईपीएल का 30वां मैच खेला गया। यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था।

चेन्नई ने हासिल की जीत

आईपीएल के इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे।

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान

आज हम आपको उन कप्तानों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। आइए इन कप्तानों के बारे में विस्तार से जानें।

महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में पहले नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी आते हैं। धोनी ने 226 मुकाबलों में कप्तानी करते हुए 113 मैच जीते थे।

रोहित शर्मा

लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आते हैं। आईपीएल में रोहित की कप्तानी में टीम ने कुल 158 मैच खेले और 87 में जीत हासिल की।

विराट कोहली

विराट कोहली सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। कोहली की मेजबानी में टीम ने 143 मैच खेलते हुए 66 में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया।

गौतम गंभीर

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इस लिस्ट में चौथे नंबर के कप्तान है। गौतम गंभीर ने आईपीएल के 129 मैचों में से टीम को 71 में जीत दिलाई।

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में पांचवें नंबर के कप्तान है। उन्होंने आईपीएल के कुल 83 मैच में कप्तानी की। जिसमें टीम को 40 में निर्णायक जीत हासिल हुई।

IPL के सबसे सफल कप्तानों में एमएस धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली, गौतम गंभीर और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com