आईपीएल 2025 की शुरुआत होने के बाद से ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर मिल रही है। आइए जानते हैं कि LSG vs CSK मैच में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है?
आज यानी 14 अप्रैल को LSG vs CSK के बीच मैच खेला जाएगा। लखनऊ की टीम वापसी कर चुकी है। इन दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।
यह टीम ऋषभ पंत की कप्तानी में सीएसके का मुकाबला करने के लिए मैदान पर उतरेगी। पिछले मैच में लखनऊ ने गुजरात को हराया था।
इस टीम में ऋषभ पंत , एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुश बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप, आवेश खान और रवि बिश्नोई शामिल हो सकते हैं।
सीएसके की टीम धोनी की कप्तानी में लखनऊ का मुकाबला करेगी। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
इस टीम में एमएस धोनी, रचिन रवींद्र, डेवन कॉन्वे, विजय शंकर, वंश बेदी, शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, नूर अहमद, खलील अहमद और अंशुल कम्बोज शामिल हो सकते हैं।
इन दोनों के टीमों के बीच मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें जीत दर्ज करने के लिए पूरी तरह प्रयास करेंगी।
इकाना स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है, क्योंकि रन चेज करने में बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है।
आईपीएल से की खबरों को जानने समेत स्पोर्ट्स से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ