आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो चुका है। रविवार को आईपीएल का 73वां मैच खेला गया था। यह मैच मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच हुआ।
आईपीएल के इस मैच में पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की। टीम ने 05 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। वहीं, मुंबई टीम ने 06 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए।
आज आपको उन टीमों के बारे में बताएंगें, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा फाइनल मैच खेले। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।
आईपीएल में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीमों की लिस्ट में पहले नंबर पर सीएसके आती है। टीम अब तक कुल 10 बार फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है।
मुंबई इंडियंस आईपीएल में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीमों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है। मुंबई टीम अब तक कुल 6 मैच खेल चुकी है।
शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स भी इस लिस्ट में शामिल है। टीम ने आईपीएल में कुल 4 फाइनल मैच खेले हैं और दो बार जीत हासिल की।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें, तो टीम ने आईपीएल के अब तक कुल 4 फाइनल मैच खेले हैं। इसके चलते टीम चौथे नंबर पर मौजूद है।
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीमों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आती है। टीम ने आईपीएल में कुल 3 फाइनल मैच खेले हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीमों में सीएसके, आरसीबी और केकेआर शामिल है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com