आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो चुका है। रविवार को आईपीएल का 73वां मैच खेला गया। यह मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ था।
आईपीएल के इस मैच में पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की। टीम ने 05 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। वहीं, मुंबई ने 06 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए।
आज हम आपको टींम इंडिया के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जो उन्होंने मुंबई की ओर पंजाब के खिलाफ बनाया।
सूर्यकुमार यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए एबी डि विलियर्स के 9 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 44 रन की तेज पारी खेली।
सूर्यकुमार यादव ने नॉन ओपनर के रूप में आईपीएल के एक सीजन में 700 रन बनाने का कारनामा कर दिखाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड एबी डि विलियर्स के नाम था।
सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए एक सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। अभी तक मुंबई की तरफ से कोई भी बल्लेबाज यह रिकॉर्ड नहीं बना सका।
अगर हम सूर्यकुमार यादव के आईपीएल करियर की बात करें, तो अब तक उन्होंने कुल 166 आईपीएल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 4311 रन बनाए।
सूर्यकुमार यादव के आईपीएल में शतक और अर्धशतक की बात करें, तो उन्होंने 2 शतक और 29 अर्धशतक भी जड़ें। वहीं सूर्यकुमार के नाम 168 सिक्स भी शामिल है।
आईपीएल 2025 का फाइनल गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार, 03 जून शाम 7:30 बजे खेला गया। अब यह देखना बाकी है कि आखिर कौन-सी टीम आईपीएल का कप लेकर जाती है।