तारा सुतारिया के गजब ढहाते लहंगा लुक


By Vaishali Chandra20, Mar 2023 06:59 PMjagran.com

ऑरेंज लहंगा

तारा सुतारिया इस तस्वीर में हैवी लहंगा लुक के साथ प्लंजिंग नेकलाइन वाला ब्लाउज कैरी किया है, सिंपल के साथ एलीगेंट लुक दे रहा है।

व्हाइट लहंगा

फुल स्लीव्स के साथ हैवी इम्ब्रायडरी वाला ये लहंगा सेट शादी से लेकर रिसेप्शन तक, हर पार्टी के लिए परफेक्ट है।

पीच लहंगा

डीप नेक ब्लाउज के साथ तारा सुतारिया का ये लहंगा सेट परफेक्ट एथनिक लुक है।

मैरून लहंगा

वायलेट डीप नेक ब्लाउज के साथ रेड कलर का ये भारी-भरकम लहंगा तारा को ट्रेडिशनल के साथ बोल्ड लुक दे रहा है।

ब्लैक लहंगा

ब्लैक बैकग्राउंड के साथ मल्टी कलर वर्क के साथ ये लहंगा सेट किसी भी मौके पर सबसे अलग दिखने के लिए परफेक्ट च्वाइस है।

पिंक लंहगा

पर्पल और पिंक कलर के कॉम्बिनेशन वाला तारा का ये लहंगा सेट राजास्थानी लुक दे रहा है।

सिंपल व्हाइट लहंगा

तारा का ये लंहगा सेट पार्टी में कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए बिल्कुल राइट च्वाइस है।

ब्लू लहंगा

जरी के वर्क वाला तारा का ये लंगना लाइट वेट है यानी किसी भी वेडिंग फंक्शन में डांस करने के लिए ये आउटफिट परफेक्ट है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी हर अपडेट के लिए WWW.JAGRAN.COM के साथ बने रहें