तारा सुतारिया इस तस्वीर में हैवी लहंगा लुक के साथ प्लंजिंग नेकलाइन वाला ब्लाउज कैरी किया है, सिंपल के साथ एलीगेंट लुक दे रहा है।
फुल स्लीव्स के साथ हैवी इम्ब्रायडरी वाला ये लहंगा सेट शादी से लेकर रिसेप्शन तक, हर पार्टी के लिए परफेक्ट है।
डीप नेक ब्लाउज के साथ तारा सुतारिया का ये लहंगा सेट परफेक्ट एथनिक लुक है।
वायलेट डीप नेक ब्लाउज के साथ रेड कलर का ये भारी-भरकम लहंगा तारा को ट्रेडिशनल के साथ बोल्ड लुक दे रहा है।
ब्लैक बैकग्राउंड के साथ मल्टी कलर वर्क के साथ ये लहंगा सेट किसी भी मौके पर सबसे अलग दिखने के लिए परफेक्ट च्वाइस है।
पर्पल और पिंक कलर के कॉम्बिनेशन वाला तारा का ये लहंगा सेट राजास्थानी लुक दे रहा है।
तारा का ये लंहगा सेट पार्टी में कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए बिल्कुल राइट च्वाइस है।
जरी के वर्क वाला तारा का ये लंगना लाइट वेट है यानी किसी भी वेडिंग फंक्शन में डांस करने के लिए ये आउटफिट परफेक्ट है।