सुहाना खान के अनसुने राज


By Priyanka Joshi20, Mar 2023 06:54 PMjagran.com

सुहाना खान

शाहरुख की लाडली सुहाना खान अपने लुक्स को लेकर खासा चर्चाओं में रहती हैं, लेकिन इसके अलावा उनकी जिदंगी की ऐसी कई बातें हैं जो कम ही लोग जानते हैं।

फुलबॉल कैप्टन रहीं

एक्टिंग सुहाना की रुचि फुटबॉल में भी काफी ज्यादा है। वो 14 साल की उम्र से ही अपने स्कूल की फुटबॉल टीम की कैप्टन बन गई थीं और उन्हें काफी कम उम्र से इसका शौख चढ़ा था।

ताइक्वांडो में माहिर

इतना ही नहीं अपने परिवार की परंपरा निभाते हुए सुहाना खान ने ताइक्वांडो भी सीखा है। उन्होंने इसमें कई सारे इनाम भी जीते हैं। उन्होंने ताइक्वांडो अपने भाई आर्यन खान को देखकर सीखा थ

बचाई थी शाहरुख की जान

एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बताया था कि सुहाना खान ने उनकी जान बचाई थी। दरअसल, उस समय शाहरुख की टीम केकेआर पहली बार IPL जीती थी और शाहरुख इतने एक्साइटेड हो गए थे कि बालकनी से

डांसिग और राइटिंग का शौक

सुहाना को सिर्फ स्पोर्ट्स में ही दिलचस्पी नहीं है बल्कि वो डांसिंग और राइटिंग का भी शौख रखती हैं। वो कथा नेशनल स्टोरी राइटिंग कॉम्पटीशन में अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।

इस सिंगर की दीवानी

सुहाना खान हॉलीवुड सिंगर जायन मलिक की इतनी दीवानी हैं कि एक बार शाहरुख खान को जायन मलिक के साथ सेल्फी खिंचवानी पड़ी थी।

शॉर्ट फिल्म में किया काम

सुहाना खान एक शॉर्ट फिल्म में एक्टिंग भी कर चुकी हैं। 'The grey part of blue' नाम की इस शॉर्ट फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था।