टप्पू सेना की 'सोनू' एथनिक में ढाती हैं कहर


By Shradha Upadhyay10, Jul 2023 07:34 PMjagran.com

टप्पू सेना

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू सेना की सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी को तो हर कोई जानता होगा।

सोशल मीडिया

पलक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने इंडियन वेस्टर्न लुक्स को लेकर छाई रहती हैं।

एथनिक कलेक्शन

आज हम आपको पलक सिंधवानी का एथनिक कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिसपर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे।

रेड लहंगा

सोनू का ये रेड शिमरी लहंगा स्ट्रेप चोली लुक आपके वेडिंग लुक में जान डाल देगा।

साड़ी लुक

पलक का ये प्लेन साड़ी हेवी नेकपीस लुक बेहद खूबसूरत है।

ऑल व्हाइट

पलक का ये ऑल व्हाइट लहंगा लुक बेहद एलिगेंट लुक दे रहा है।

शरारा सूट

सोनू इस पिंक शरारा सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं। आप भी इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

शिमरी साड़ी

गर्ल्स एक्ट्रेस के इस शिमरी साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ