ये टीवी स्टार्स अलग होने के बाद बने खास दोस्त


By Shradha Upadhyay31, Aug 2023 10:00 AMjagran.com

रिद्धि - राकेश

रिद्धि डोगरा और राकेश बापट ने एक दूसरे से तलाक लिया। हालांकि इसके बाद दोनों के बीच अच्छे दोस्त की बॉन्डिंग है।

दिव्या - वरुण

चार साल बाद अलग होने के बाद भी वरुण और दिव्या अग्रवाल की दोस्ती खत्म नहीं हुई है।

गौहर - कुशाल

गौहर खान और कुशाल आजतक एक दूसरे को अच्छा दोस्त मानते हैं।

करिश्मा - पर्ल वी पूरी

करिश्मा तन्ना और पर्ल वी पूरी एक समय में रिलेशनशिप में रह चुके हैं। ब्रेकअप के बाद भी दोनों की दोस्ती कायम है।

आशा - रित्विक

आशा नेगी और रित्विक धनजानी ब्रेकअप के सालों बाद भी अच्छे दोस्त की तरह रहते हैं।

शिवांगी - मोहसिन

खबरों के मुताबिक शिवांगी जोशी और मोहसिन खान एक दूसरे को डेट करते थे। जिसके कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए। लेकिन इसके बाद भी आज दोनों की दोस्ती कायम है।

शमिता - राकेश

शमिता शेट्टी और राकेश बापट की लव स्टोरी बिग बॉस से शुरू हुई थी। दोनों ने बाहर आकर ब्रेकअप किया। इसके बाद आजतक दोनों बेहद अच्छे दोस्त हैं।

रिद्धि - राकेश

रिद्धि डोगरा और राकेश बापट ने एक दूसरे से तलाक लिया। हालांकि इसके बाद दोनों के बीच अच्छे दोस्त की बॉन्डिंग है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ