पति की नहीं हटेंगी नजरें, ट्राई करें Tanisha की ड्रेसेज


By Priyam Kumari15, Apr 2025 12:00 PMjagran.com

Kajol की छोटी बहन

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह अक्सर अपने नए व स्टाइलिश लुक्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।

Tanisha का फैशन

तनीषा मुखर्जी का फैशन सेंस बेहद कमाल का है। वेस्टर्न हो या फिर इंडियन एक्ट्रेस हर तरह के आउटफिट में शानदार लगती हैं।

महिलाओं के लिए ड्रेसेज

अगर आप किसी मौके पर खास दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इन आउटफिट्स से इंस्पिरेशन लेकर महफिल की जान बन सकती हैं।

सिल्क साड़ी

आजकल सिल्क साड़ियां काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रही हैं। इस तरह की ड्रेस रॉयल और क्लासी लुक देती हैं। आप भी एक्ट्रेस जैसी साड़ी अपने वॉडरोब में शामिल करें।

थाई हाई स्लिट गाउन

एक्ट्रेस गोल्डन कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस में सेसी लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस पार्टी या डेट के लिए एकदम परफेक्ट है।

शॉर्ट ड्रेस

शादी के बाद पतिदेव के साथ हनीमून पर जाने का प्लान कर रही हैं, तो इस तरह की शॉर्ट ड्रेस पहनकर पार्टनर को प्यार में घायल कर सकती हैं।

लाइटवेट लहंगा

किसी खास मौके पर लहंगा पहनने का मन है और कुछ लाइटवेट ढूंढ रही हैं, तो एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इसके साथ हैवी इयररिंग्स जरूर कैरी करें।

कट आउट ड्रेस

पार्टनर के साथ डिनर डेट पर जाने के लिए ऐसी कट आउट ड्रेस ट्राई करें। इस तरह की ड्रेस पहनकर पार्टनर को इंप्रेस कर सकती हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@tanishaamukerji)