तमन्ना भाटिया बॉलीवुड की हॉट और बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक हैं। डीवा ने अबतक अपने करियर में कई फिल्मों और शानदार सांग्स से फैंस का दिल जीता है।
अभिनेत्री एक टेलेंटिड अभिनेत्री होने के साथ फैशन आइकन भी हैं। जिनका हर लुक बेहद यूनिक हो ग्लैमर से भरा होता है।
आज हम आपको डीवा की सेसी ड्रेसेस का कलेक्शन दिखाएंगे। जिन्हें ब्लैक लवर्स किसी भी मौके पर कैरी करके खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
आप अपनी दोस्त की बर्थडे पार्टी में इस तरह की लूज फिटिंग स्कर्ट टॉप को कैरी करके स्मार्ट दिख सकती हैं। इसके साथ गोल्डन चैन ज्वैलरी बेस्ट रहेगी।
अभिनेत्री का ब्लैक नेटिड शिमरी ट्रॉउजर ब्लैक लांग ब्लेजर लुक काफी हॉट लुक दे रहा है। इसे आप ऑफिस पार्टी में पहन सकती हैं।
डीवा का ब्लैक शिमरी बॉडीकॉन गाउन बोल्ड लुक दे रहा है। कॉकटेल पार्टी में आप इसे पहनकर जलवा दिखा सकती हैं।
आप क्लब पार्टीज में ऐसी ट्रॉउजर विद क्रॉप टॉप में ग्लैमरस दिख सकती हैं। कर्वी फिगर गर्ल्स पर ऐसी ड्रेसेस शानदार लगती हैं।
तमन्ना ब्लैक कलर की डेनिम स्कर्ट नूडल स्ट्रैप टॉप में अपने सिजलिंग लुक से फैंस के दिलों को धड़का रही है। पार्टीज के लिए ये परफेक्ट ड्रेस है।