आजकल डिजाइनर और सिंपल साड़ियों का फैशन बेहद ट्रेंड में है। शादियों में लड़कियां लंबा दिखने और एलिगेंट लुक लेने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस Hansika Motwani की साड़ियों से आइडिया ले सकती हैं।
ब्लू कलर की इस डिजाइनर साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ऐसी साड़ियां यंग गर्ल्स को लंबा और सुंदर दिखाएगा। आप कॉकटेल पार्टी में एक्ट्रेस की साड़ी को पहनकर फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Hansika ने ब्लैक साड़ी को खूबसूरत लुक देने के लिए टाइट बन हेयर स्टाइल बना रखा है। आप भी इस रॉयल लुक देने वाली साड़ी को वॉडरोब में शामिल कर सकती हैं।
अट्रैक्टिव डीप नेक ब्लाउज के साथ Hansika ने प्रिंटेड साड़ी को स्टाइल किया है। गर्ल्स रिसेप्शन पार्टी में कमर को सेसी दिखने के लिए साड़ी संग बैलेट ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं।
आजकल शादियों में लाइट हैवी साड़ी पहनने का ट्रेंड है। आप इस साड़ी को डार्क स्मोकी आई और न्यूड मेकअप के साथ अट्रैक्टिव लुक कैरी कर सकती हैं।
येलो और पिंक कलर की इस सिल्क साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने डिजाइनर ज्वेलरी के साथ साड़ी को रॉयल लुक दिया है। आप भी शादी में रॉयल लुक के लिए एक्ट्रेस के लुक को कॉपी कर सकती हैं।
Hansika इस शिमरी साड़ी में बेहद गॉर्जियस लग रही है। यंग गर्ल्स लंबी और खूबसूरत दिखने के लिए एक्ट्रेस की इस साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। पार्टी में यह आपके लुक को हाइलाइट करेगी। साथ ही, बोल्ड न्यूड मेकअप लुक को अट्रैक्टिव बनाएगा।
दोस्त के फंक्शन में जाने के लिए एक्ट्रेस की ये डबल शेड साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। आप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए साड़ी स्मोकी आई मेकअप ट्राई कर सकती हैं।
लंबा और स्टाइलिश लुक लेने के लिए आप एक्ट्रेस Hansika Motwani की साड़ियों को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@ihansika)