सारा अली खान दे रही हैं विन्टर फैशन टिप्स


By Ruhee Parvez03, Jan 2023 05:37 PMjagran.com

ठंड में स्टाइलिंग से जूझती हैं? तो आपको ज़रूरत है सारा अली खान को फॉलो करने की।

देखा जाए, तो सारा के वॉर्डरोब में आपको कई सारे पफर और बॉम्बर जैकेट्स मिल जाएंगे।

तो आइए नज़र डालते हैं, उनकी विंटर स्टाइलिंग पर।

पहाड़ों पर ट्रेकिंग करते वक्त सारा पफर जैकेट और ट्रैकपैंट्स में नज़र आ रही हैं।

पफर जैकेट पहने सारा और उनके भाई इब्राहिम बर्फबारी का मज़ा ले रहे हैं।

यहां सारा ने पर्पल पफर जैकेट के साथ ऊन की गर्म टोपी और बूट्स भी पहने हैं।

यहां सारा ने सिम्पल सा पिंक रंग हुडी जैकेट पहना हुआ है।