वेडिंग सीजन के लिए दीपिका पादुकोण के साड़ी कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन


By Harshita Saxena30, Jan 2023 07:37 PMjagran.com

तेजी से बढ़ रहा साड़ी का क्रेज

बीते कुछ समय से शादी-पार्टी में साड़ी पहनने का चलने तेजी से बढ़ रहा है।

दीपिका पादुकोण से लें इंस्पिरेशन

अगर आप भी इस वेडिंग सीजन साड़ी पहनने का विचार कर रही हैं, तो दीपिका की ये साड़ियां परकेक्ट साबित होंगी।

एम्‍ब्रॉयडरी शिमरी साड़ी

हैवी लुक के लिए दीपिका की इस ऑफ व्हाइट एम्बेलिश्ड शीयर साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

रफल्ड साड़ी

ट्रेडिशनल लुक के साथ अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो दीपिका पादुकोण की यह व्हाइट रफल्ड साड़ी एक बढ़िया विकल्प होगी।

ब्रीजी प्लीटेड साड़ी

बेहद लाइट और सिंपल लुक चाहती हैं, तो दीपिका पादुकोण की यह ब्रीजी प्लीटेड साड़ी परफेक्ट साबित होगी।

शाइनी सीक्विन साड़ी

शादी या पार्टी में शानदार लुक पाना चाहती हैं, तो दीपिका की इस शाइनी सीक्विन साड़ी का चुनाव कर सकती हैं।

मस्‍टर्ड येलो साड़ी

प्योर ट्रेडिशनल के लिए आप एक्ट्रेस की इस मस्‍टर्ड येलो साड़ी और पेस्टल ग्रीन ब्लाउज को चुन सकती हैं।