तैमूर की हॉट मम्मी करीना कपूर खान आए दिन अपने स्टाइल और फैशन को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
करीना कपूर का स्टाइल और फैशन दोनों कमाल का है। एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस अदाओं से अक्सर फैंस के होश उड़ती नजर आती हैं।
एक्ट्रेस का हर एक लुक बेहद ग्लैमरस होता है। अगर आप 44 में हसीन दिखना चाहती हैं, तो करीना की इन ड्रेसेज से इंस्पिरेशन लें।
44 प्लस महिलाएं स्टाइलिश लुक पाने के लिए इंडो-वेस्टर्न साड़ी ट्राई करें। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी कैरी करें।
ऑफिस पार्टी में महिलाएं शानदार दिखना चाहती हैं, तो करीना की तरह ही ऑफ शोल्डर गाउन स्टाइल करें।
गोल्डन कलर की को-ऑर्ड सेट में तैमूर की मम्मी स्टाइलिश क्वीन लग रही हैं। आप भी ऐसी ड्रेस अपने वॉडरोब में शामिल करें।
ससुराल में 44 प्लस महिलाएं हसीन नजर आने के लिए चूड़ीदार सूट के साथ चांदबाली इयररिंग्स कैरी करें। यह आपकी खूबसूरत में चार चांद लगा देगी।
44 प्लस महिलाएं नाइट पार्टी में बॉडीकॉन ड्रेस को चुन सकती हैं। इसे पहनकर आप महफिल की जान बन जाएंगी।
करीना की इन ड्रेसेज से आइडिया लेकर महफिल की जान लगेंगी। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@kareenakapoorkhan)