बच्चों और बड़ों सबके दिलों और राज करने वाला टीवी का सालों से चला आ रहा शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सब दीवाने हैं। शो के साथ इसके किरदार भी शानदार हैं।
साल 2008 में शुरू हुए इस शो को आज 16 साल बीत चुके हैं। वही शो की स्टार कास्ट अब काफी बदल चुकी हैं। यानि कई स्टार्स इस शो को अबतक अलविदा करके जा चुके हैं।
तारक मेहता में गोली का किरदार निभाने वाले एक्टर कुश शाह शो को छोड़ चुके हैं। हाल में 16 साल बाद कुश ने शो को बाय बाय किया है।
शो की लीड एक्ट्रेस दिशा वाकाणी यानि दयाबेन ने मेटरनिटी लीव के चलते शो छोड़ा था। उसके बाद दिशा शो में फिर वापिस नहीं आई।
वही हाल में अपनी लापता होने की खबरों को लेकर चर्चाओं में छाए रहे गुरुचरण सिंह उर्फ़ सोढ़ी भी शो छोड़ चुके हैं।
मिसेज सोढ़ी के किरदार में सालों से नजर आने वाली जेनिफर मिस्त्री भी शो को छोड़ कर जा चुकी हैं। वो शो के निर्माता असित मोदी पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर शो छोड़कर गई थीं।
शो के पसंदीदा कलाकारों में से एक शैलेश लोढ़ा ने शो में तारक मेहता का किरदार सालों तक तक निभाया। एक्टर ने अचानक शो छोड़ा था।
शैलेश लोढ़ा की ऑनस्क्रीन वाइफ बनी नेहा मेहता ने अंजलि भाभी बनकर दर्शकों का दिल जीता था। नेहा भी अचानक शो को अलविदा कर गई थीं।