मिमी चक्रवर्ती बंगाली अभिनेत्री हैं। जो एक्टिंग की दुनिया के साथ पॉलिटिक्स में भी शामिल हैं। इसके अलावा डीवा फैशन क्वीन भी हैं।
अभिनेत्री अपनी एक्टिंग से ज्यादा ग्लैमरस लुक्स को लेकर सेंसेशन बनी रहती हैं। उनका हर लुक बेहद अट्रैक्टिव और यूनिक होता है।
बस कुछ ही दिनों में रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है। ऐसे में आज हम आपको एक्ट्रेस की शानदार साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप कैरी करके बेहद खूबसूरत दिखेंगी।
इस राखी मिमी के जैसी बेज कलर शाइनी डोला सिल्क साड़ी ब्रोकेड जीरो नेक ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लग देगी। इसके साथ चोकर और लांग नेकपीस जंच रहा है।
अभिनेत्री क्रीम कलर के नेटिड शिमरी साड़ी में कहर ढहा रही हैं। इसके साथ रेड लिपस्टिक ग्लॉसी मेकअप गॉर्जियस लुक दे रहा है।
पर्पल प्लेन साटन साड़ी हैवी वर्क कट स्लीव्स ब्लाउज विद गोल्डन नेकपीस आपके रक्षाबंधन लुक में चार चांद लगा देगा।
आप मिमी की जैसी गोल्डन टिशू साड़ी वेलवेट ब्लैक कंट्रास्ट ब्लाउज से आइडिया ले सकती हैं। ये आपके लुक को स्टाइलिश बना देगा।
राखी पर कैरी करने के लिए डीवा के जैसी शेडिड बनारसी साड़ी विद स्लीवलेस ब्लाउज आपको प्रिटी और रॉयल लुक देगी।