टी-20 विश्व कप 2022 में भारत पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला रविवार को खेला गया।
इस मुकाबले में भारत के अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के आक्रामक बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जल्द ही आउट कर दिया।
सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर आए इफ्तिहार अहमद ने भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच का रुख मोड़ने की पूरी कोशिश की।
इफ्तिहार अहमद ने 34 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली।
पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने अक्षर पटेल के ओवर में कुल 21 रन बनाए।
32 वर्षीय इस खिलाड़ी का जन्म पेशावर में हुआ था और 2015 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अपना डेब्यू किया था।
इफ्तिहार ने अब तक 4 टेस्ट, 10 वनडे और 37 टी-20 मैच खेले हैं।