T-20 World Cup में हैट्रिक लेने वाले 5 खिलाड़ी


By Abhishek Pandey25, Oct 2022 03:48 PMjagran.com

विश्व कप का आगाज

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर T-20 विश्व कप का आगाज हो चुका है।

कार्तिक मयप्पन

टी-20 विश्व कप के इस सीजन में यूएई के कार्तिक मयप्पन ने सीजन की पहली हैटट्रिक ली है।

हैटट्रिक

कार्तिक मयप्पन टी-20 वर्ल्ड कप में हैटट्रिक लेने वाले 5 वें गेंदबाज बन गए हैं।

5 वें गेंदबाज

कार्तिक मयप्पन से पहले टी-20 वर्ल्ड कप में 4 और गेंदबाज हैटट्रिक ले चुके हैं।

ब्रेटली

2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन में ब्रेटली ने पहली हैटट्रिक ली थी।

कर्टिस कैंफर

2021 टी-20 विश्व कप में आयरलैंड के कर्टिस कैंफर ने हैटट्रिक ली थी।

वानिंदु हसरंगा

2021 में वानिंदु हसरंगा ने भी हैटट्रिक ली थी।

कागिसो रबाडा

2021 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा ने भी हैटट्रिक ली थी।