न्यूजीलैंड की टीम ने फरवरी 2009 के बाद पहली बार सफेद गेंद के क्रिकेट में आस्ट्रेलिया को उसकी ही सरजमीं को हराने में सफलता हासिल की।
आस्ट्रेलिया को 111 रन के स्कोर पर आलआउट करने में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने विशेष भूमिका अदा की।
टिम साउथी ने इस मुकाबले में 2.1 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट झटके।
टिम साउथी ने डेविड वार्नर को 5 रन, मिचेल मार्श को 16 रन जबकि पैट कमिंस को 21 रन पर आउट किया।
तीन विकेट लेने के बाद टिम साउथी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।
इससे पहले टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन के नाम पर दर्ज था।
शाकिब अल हसन ने 104 मैचों में 122 विकेट लिए थे जबकि टिम साउथी ने 101 मैचों में 125 विकेट लेकर उन्हे पछाड़ दिया है।