वर्ल्ड कप में 6 बार हुई भारत-पाक की भिड़ंत, कब और किसने मारी बाजी?


By Abhishek Pandey22, Oct 2022 02:35 PMjagran.com

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

23 अक्टूबर को भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।

मेलबर्न ग्राउंड पर होगा मुकाबला

दोनों टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोपहर 1.30 बजे आमने-सामने होंगी।

6 बार हो चुकी भिड़ंत

इससे पहले दोनो टीमें वर्ल्ड कप में 6 बार एक-दूसरे के सामने आ चुकी हैं।

14 सितंबर 2007

भारत-पाक के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में पहली भिड़ंत 14 सितंबर 2007 में हुई थी। इस मैच में भारत ने जीत हासिल की थी।

24 सितंबर 2007

पहले टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले के फाइनल में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हुई, जिसमें भारत ने मैच जीतकर विश्व कप का खिताब हासिल किया।

30 सितंबर 2012

टी-20 वर्ल्ड 2012 में 30 सितंबर को भारत-पाक की टीमें सुपर-8 राउंड में टकराई। इस मुकाबले में भी भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल किया।

21 मार्च 2014

टी20 वर्ल्ड कप 2014 में 21 मार्च को हुए मैच में भी भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया।

19 मार्च 2016

टी-20 विश्व कप में भारत-पाक के बीच हुए पांचवें मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

24 अक्टूबर 2021

24 अक्टूबर 2021 को वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत-पाकिस्तान की टीम एक बार फिर आमने-सामने हुई। टी-20 विश्व कप में पहली बार भारत को पाकिस्तान के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।