भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद अगला मुकाबला नीदरलैंड्स से सिडनी में होना है।
भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को अभ्यास सत्र मैच के बाद मिले खाने को लेकर विवाद हो गया।
दरअसल प्रैक्टिस सेशन के बाद भारतीय टीम को जो खाना दिया गया, उसमें सिर्फ सैंडविच, फल और फलाफल शामिल था और वो भी ठंडा।
भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने सिर्फ फलाफल खाया।
खिलाड़ियों का कहना था कि खाना ठंडा था। कुछ खिलाड़ियों ने तुर्किश डिश फलाफल को खाया तो कुछ ने सिर्फ फल खाकर काम चलाया।
कुछ खिलाड़ियों ने अभ्यास के बाद हल्का-फुल्का खाना खाया जबकि बाकी ने होटल जाकर खाना खाया।
अब इस मामले की शिकायत टीम इंडिया की ओर से आइसीसी को कर दी गई है।