भारतीय टीम ने अपनी आखिरी ग्रूप मैच में जिम्बाब्वे को हराकर सुपर-12 मुकाबलों में सबसे ज्यादा अंक हासिल करते हुए ग्रूप में टॉप पर अपनी जगह बरकरार रखी।
भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, उसका अब अगला मुकाबला सेमीफाइनल में 10 नवंबर को इंग्लैंड से होगा।
जिम्बाब्वे के खिलाफ सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने बेहतरीन पारी खेली।
जब दूसरी पारी में भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी, तब रोहित का एक फैन मैदान में पहुंच गया।
मैदान पर वह रोहित शर्मा तक पहुंचने में कामयाब हो गया। लेकिन उसे इसकी कीमत भी चुकानी पड़ी।
रोहित के पास पहुंचकर वह फैन भावुक हो गया लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उसे पकड़ लिया और मैदान से बाहर निकाल दिया।
सुरक्षा घेरे को तोड़ने और खेल में बाधा डालने के प्रयास के लिए उसे साढ़े 6 लाख का जुर्माना भी लगाया गया।