शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी होने पर नजर आते हैं ये लक्षण


By Farhan Khan13, Jun 2025 06:00 AMjagran.com

हीमोग्लोबिन क्या है?

हीमोग्लोबिन हमारे ब्लड में मौजूद एक तरह का प्रोटीन होता है, जो पूरे शरीर को ऑक्सीजन प्रदान करने का काम करता है। ऐसे में हीमोग्लोबिन का लेवल नॉर्मल होना जरूरी है।

हीमोग्लोबिन की कमी से नजर आने वाले लक्षण  

आज हम आपको बताएंगे कि शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी होने पर आपकी बॉडी में कौन-से लक्षण नजर आ सकते हैं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।  

स्किन का रंग पीला पड़ना

अगर किसी व्यक्ति के शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है, तो उसकी स्किन का रंग पीला पड़ने लगता है। इसमें नाखून और आंखें भी शामिल है।

चक्कर आना

शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी होने पर आपको चक्कर आ सकते हैं क्योंकि इस दौरान दिमाग तक ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पाती। इसके लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

थकान महसूस होना

जब शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है, तो आपको थकान महसूस हो सकती है। इस लक्षण को नॉर्मल समझकर नजरअंदाज न करें।

सांस लेने में तकलीफ होना

सांस लेने में तकलीफ के कई कारण हो सकते हैं। इनमें एक कारण हीमोग्लोबिन की कमी भी हो सकता है। इस दौरान सीढ़ियां चढ़ने में सांस फूलने लगती है।  

दिल की धड़कन बढ़ना

जब शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है, तो ऑक्सीजन की कमी होने से फेफड़ों के साथ-साथ दिल को भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और आपके दिल की धड़कन बढ़ सकती है।

हाथ-पैर ठंडे होना

शरीर में विटामिन-बी12 की कमी के साथ-साथ हीमोग्लोबिन की कमी होने से भी आपके हाथ-पैर ठंडे हो सकते हैं और ऐसा ब्लड सर्कुलेशन के बेहतर न होने की वजह से होता है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com