छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने बड़े पर्दे पर खूब नाम कमाया है। आइए एक नजर डालते हैं एक्टर की बेहतरीन फिल्मों पर।
सुशांत सिंह ने इंडस्ट्री में फिल्म 'काई पो चे' में रखा था। यह साल 2013 में आई थी, जिसमें अभिनेता की शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।
2013 में आई 'शुद्ध देसी रोमांस' में सुशांत ने परिणीति चोपड़ा के साथ काम किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।
आमिर खान की फिल्म 'पीके' में सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। यह फिल्म साल 2014 में आई थी।
सुशांत की यादगार फिल्मों में से एक 'एम एस धोनी' भी है, जो साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
2018 में रिलीज हुई रोमांस और ड्रामा फिल्म 'केदारनाथ' बॉक्स ऑफिस की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इसमें उन्होंने सारा अली खान के साथ लीड रोल में नजर आएं।
सुशांत सिंह राजपूत की बेहतरीन फिल्मों में से एक 2019 की 'छिछोरे' भी है, जिसमें उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी के दिलों पर राज किया।
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म साल 2020 में आई थी। 'दिल बेचारा' में उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिल जीत लिया।
सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुडे़ रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDB