बॉलीवुड के किंग खान यानी शाह रुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी किंग को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें बड़े पर्दे के कई सितारे धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। आइए जानते हैं किंग फिल्म के स्टार कास्ट के बारे में।
इस फिल्म में शाह रुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं। सुहाना पहली बार अपने पापा के साथ काम करते हुए दिखेंगी।
इस लिस्ट में अभिषेक बच्चन का भी नाम शामिल है। बता दें कि फिल्म में अभिनेता भी दिखाई देंगी।
शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी इंडस्ट्री की फेमस जोड़ियों में से एक है। बता दें कि एक बार फिर दीपिका शाह रुख खान के फिल्म किंग में नजर आएंगी।
किंग फिल्म में अभिषेक और दीपिका के अलावा, इसमें अनिल कपूर भी काम करने वाले हैं। यह फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
आपको बता दें कि इस फिल्म का हिस्सा अरशद वारसी भी होंगे। फिल्म में उन्हें फैंस देखना खूब पसंद करेंगे।
शाह रुख खान की किंग में अभय वर्मा भी नजर आने वाले हैं। बता दें कि वह जिस भी फिल्म में काम करते हैं, अपने शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लेते हैं।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ भी किंग फिल्म का हिस्सा होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे।
शाह रुख खान की किंग मूवी से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram & IMDB