सूर्या का ताबड़तोड़ शो, टी20 में पूरे किए 7000 रन


By Amrendra Kumar Yadav12, Apr 2024 01:21 PMjagran.com

सूर्यकुमार यादव

आक्रमक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने चोट के बाद जबरदस्त वापसी की है, इसी के साथ सूर्या ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक और रिकॉर्ड कायम किया है।

आरसीबी वर्सेस मुंबई इंडियंस

बीते दिन आईपीएल का 25वां मुकाबला आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें सूर्या ने 19 गेंदों में 52 रन बनाए हैं।

जड़े 4 छक्के

इस दौरान सूर्या ने 4 छक्के और 5 चौके जड़े। इसी के साथ सूर्या ने मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन के लिए सबसे तेज फिफ्टी जड़ी, इससे पहले ईशान किशन ने 2021 में 16 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी।

पूरे किए 7,000 रन

वहीं सूर्यकुमार यादव ने टी20 में 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं, ऐसा करने वाले भारत के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं, इससे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, एम एस धोनी, के एल राहुल के नाम यह रिकॉर्ड है।

249 इनिंग्स में बनाए यह रन

सूर्या ने ये रन 272 मैचों की 249 इनिंग्स में बनाए हैं, इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 152.53 का रहा। वहीं बल्लेबाज ने ये रन 35.45 की औसत से बनाए।

जड़े 47 अर्धशतक

बेहद शानदार और बेहतरीन ढ़ंग से स्कूप शॉट खेलने वाले इस खिलाड़ी के नाम टी20 क्रिकेट में 47 अर्धशतक दर्ज हैं, वहीं बल्लेबाज ने 5 शतक जड़े हैं।

आईपीएल में दर्ज हैं 3301 रन

सूर्या ने आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी से सबका दिल जीता है, इसी लीग से सूर्या को बेहतरीन प्रसिद्धि हासिल हुई। आईपीएल में सूर्या के नाम 3301 रन दर्ज हैं।

22 अर्धशतक और 1 शतक

वहीं आईपीएल में सूर्या के नाम 22 अर्धशतक और 1 शतक दर्ज हैं। वहीं सूर्या के नाम आईपीएल में 144.27 का स्ट्राइक रेट है।

सूर्यकुमार ने टी20 क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं, क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com

IPL में रोहित शर्मा के नाम दर्ज है ये शर्मनाक रिकॉर्ड