आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है, करीब डेढ़ महीने तक चलने वाली इस लीग का भारत में बहुत ही क्रेज देखने को मिलता है।
टी20 क्रिकेट के बारे में अक्सर यह कहा जाता है कि यह बल्लेबाजों का फॉर्मेट है लेकिन क्रिकेट के इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों के नाम कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हैं। ऐसे बल्लेबाजों की बात करेंगे जो सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हुए हैं।
हिटमैन के नाम से मशहूर बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं, रोहित आईपीएल करियर में 17 बार डक पर आउट हुए हैं, जोकि सर्वाधिक है।
दिनेश कार्तिक भी इस मामले में रोहित की बराबरी पर हैं, दिनेश कार्तिक भी आईपीएल में 17 बार डक आउट हुए हैं।
वहीं आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, मैक्सवेस आईपीएल में 16 बार 0 पर आउट हुए हैं।
अफगानिस्तान के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज राशिद खान का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है, राशिद 15 बार डक आउट हुए हैं।
वहीं बेहतरीन स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला भी आईपीएल में 15 बार डक आउट हुए हैं, पीयूष चावला ने अपने आईपीएल करियर में 181 विकेट लिए हैं।
सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने की लिस्ट में मंदीप सिंह का नाम भी शामिल है, मंदीप सिंह आईपीएल करियर में 15 बार 0 पर आउट हुए हैं।
इन खिलाड़ियों के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड है, क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com