संजू सैमसन भारत और श्रीलंका के बीच जारी टी20 सीरीज के बाकी बचे दो मैच से बाहर हो गए हैं।
सैमसन के घुटने में चोट है, उनकी चोट को बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा देखने के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।
संजू सैमसन की जगह विदर्भ के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम इंडिया टी20 स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
जितेश अगले दो टी20 मैच के लिए ईशान किशन के अलावा अतिरिक्त विकेटकीपर के तौर पर शामिल किए गए हैं।
महाराष्ट्र से आने वाले जितेश रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की ओर से खेलते है।
पिछले आईपीएल में जितेश को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। अपने पहले आईपीएल सीजन में जितेश ने 12 मैचों में 234 रन बनाए थे जिस दौरान वो दो बार नॉटआउट रहे थे।
जितेश की सर्वश्रेष्ठ पारी 44 रनों की रही थी। अपने इस आईपीएल सीजन में उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 22 चौके और 12 छक्के जड़े थे।
जितेश शर्मा ने घरेलू क्रिकेट खेलते हुए 16 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 553 रन, लिस्ट-ए क्रिकेट के 47 मैचों में 1350 रन और 76 टी20 मैचों में 1787 रन बनाए हैं।