भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है।
इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोश इंग्लिश की शतकीय पारी के दम पर 208 रन का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव की 80 रनों की पारी, इशान किशन की अर्धशतकीय पारी और रिंकू सिंह के सिक्स ने टीम इंडिया को जीत दिलाई।
इसी बीच सूर्यकुमार ने अपने नाम एक शानदार रिकॉर्ड कायम किया। आइए इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सूर्यकुमार अब टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 10वें स्थान पर आ गए हैं।
सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी के दौरान चार छक्के लगाए और उन्होंने न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर और डेविड मिलर को पीछे छोड़ा है।
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव नंबर तीन से नीचे बल्लेबाजी के लिए आने के बाद सबके अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए हैं।
सूर्यकुमार यादव का यह 54 मैचों में 13वां प्लेयर ऑफ द मैच था और उन्होंने इस मामले में कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 12 प्लेयर ऑफ द मैच जीते हैं।
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान डेब्यू पर सर्वोच्च स्कोर करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।