भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है।
इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोश इंग्लिश की शतकीय पारी के दम पर 208 रन का स्कोर खड़ा किया।
वहीं भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ बिना कोई गेंद खेले ही पवेलियन लौट गए।
ऋतुराज गायकवाड़ मार्कस स्टोइनिस के पहले ओवर में आउट हुए। इस दौरान उन्होंने टी-20 में अपने नाम अनचाहा रिकॉर्ड बना लिया हैं।
ऐसे में आइए जानते हैं कि ऋतुराज ने अपने नाम कौन सा अनलकी रिकॉर्ड कायम किया। जिसे वह कभी याद रखना नहीं चाहेंगे।
गायकवाड़ अब डायमंड डक पर आउट होने के साथ ही अमित मिश्रा और जसप्रीत बुमराह के क्लब में शामिल हो गए हैं।
9 फरवरी, 2016 को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ बुमराह शून्य पर आउट हो गए।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com