Ind vs Aus T20: इन खिलाडियों को मिला मौका, सूर्यकुमार बने कप्तान


By Amrendra Kumar Yadav21, Nov 2023 01:59 PMjagran.com

भारत और आस्ट्रेलिया

विश्व कप की समाप्ति के बाद भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ है।

सूर्यकुमार यादव बने कप्तान

इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव कप्तान चुने गए हैं, वहीं एशियन गेम्स के चैपिंयन कप्तान ऋतुराज को उपकप्तान बनाया गया है।

पांच मैचों की सीरीज

यह सीरीज 5 मैचों की है। इसका आगाज 23 नवंबर से हो रहा है। शुरूआत के 3 मैचों में ऋतुराज उपकप्तानी करेंगे, वहीं अगले 2 मैचों के लिए श्रेयस अय्यर उपकप्तानी करेंगे।

युवाओं को मौका

इस सीरीज के लिए युवाओं को मौका दिया गया है। वहीं सीनियर खिलाड़ियों को विश्व कप के बाद आराम दिया गया है।

यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे

आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को इस सीरीज में मौका दिया गया है।

आवेश खान, मुकेश कुमार

वहीं गेंदबाजी में आवेश खान और मुकेश कुमार को मौका दिया गया है। इनके साथ तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है।

तिलक वर्मा, ईशान किशन

बल्लेबाजी में तिलक वर्मा और ईशान किशन को मौका दिया गया है। ईशान किशन बल्लेबाजी के साथ विकेट कीपिंग भी करेंगे।

वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल

वहीं स्पिन गेंदबाजी में वाशिंटन सुंदर और अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। इनके साथ रवि बिश्नोई भी स्पिन गेंदबाज के रूप में गेंदबाजी करेंगे।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com