ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 13 फरवरी को शनि और सूर्य की युति होने वाली है। साथ ही इस मास में सूर्य, बुध और शुक्र का राशि परिवर्तन होने वाला है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि और सूर्य पिता-पुत्र होने के बावजूद एक दूसरे के शत्रु हैं। ऐसे में 13 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं।
कुंभ राशि में पहले से ही शनि ग्रह विराजमान हैं। इन दोनों की युति इन तीन राशियों के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकती है।
कुंभ राशि में सूर्य और शनि की युति 13 फरवरी से शुरु हो रही है जो 15 मार्च को सुबह 06 बजकर 47 मिनट पर सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करते ही समाप्त हो जाएगी।
शनि और सूर्य की युति से कर्क राशि के जातकों के लिए थोड़ा कष्टकारी हो सकता है। क्योंकि इस राशि में शनि की ढैय्या चल रही हैं।
इस राशि में भी शनि की ढैय्या चल रही हैं। ऐसे में शनि और सूर्य की युति होने से इन राशि के जातकों को 15 मार्च तक थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है।
इस राशि के जातकों की साढ़ेसाती चल रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।