जायफल का पानी पीने से मिलेंगे ये अद्भुत फायदे


By Farhan Khan22, Jun 2024 07:00 AMjagran.com

औषधीय गुणों से भरपूर जायफल

जायफल औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। इसका इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए कई व्यंजनों में किया जाता है।

जायफल का पानी पीने के फायदे

जायफल के साथ इसका पानी भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। आइए जायफल का पानी पीने के फायदे जानें।

याददाश्त में सुधार

जायफल में मौजूद मिरिस्टिसिन और मैसिलिग्नन जैसे पोषक तत्व याददाश्त में सुधार कर सकते हैं। ऐसे में इसका पानी जरूर पिएं।

पाचन में फायदेमंद

जायफल का पानी पानी से डाइजेस्टिव एंजाइम्स एक्टिव होते हैं, जिससे पाचन में सुधार होता है।

ओरल हेल्थ होती है अच्छी

जायफल के पानी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। ऐसे में इसका पानी पीने से ओरल हेल्थ अच्छी होती है।

मसूड़ों की बीमारी का खतरा होता है कम

अगर आप जायफल के पानी से गरारे करते हैं, तो इससे मसूड़ों की बीमारी का खतरा भी कम हो सकता है।

स्लीप क्वालिटी बेहतर

जायफल के पानी में मौजूद मिरिस्टिसिन और मैग्नीशियम जैसे कंपाउंड नींद की गुणवत्ता में सुधार करते हैं।

सोने से पहले जायफल का पानी पिएं

अगर आपकी भी नींद पूरी नहीं हो पाती, तो ऐसे में सोने से पहले जायफल का पानी पी सकते हैं।

इन बीमारियों से बचे रहने के लिए जायफल का पानी जरूर पिएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com