सुरभि चंदना टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जिन्होंने ऑनस्क्रीन टीवी की नागिन बनकर दर्शकों का दिल जीता। इसके अलावा भी डीवा कई टीवी शोज का हिस्सा रही हैं।
अभिनेत्री इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में बिंदास नजर आती हैं। फैंस भी उनके हर पोस्ट पर आते ही फिदा हो जाते हैं।
आज हम आपको टीवी की नागिन सुरभि चंदना की कूल समर ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जो कि आपको ऑफिस में एकदम स्टाइलिश लुक देंगी।
अभिनेत्री ने ब्राउन कलर की स्ट्रेट पेंट प्रिंटेड मल्टीकलर क्रॉप टॉप में अपना लेटेस्ट स्टाइलिश लुक शेयर किया है। जो कि ऑफिस लुक में जान डाल देगा।
आप चाहे तो गर्मियों में ऑफिस इस तरह का बॉसी लुक भी ट्राई कर सकती हैं। मैचिंग ब्लेजर और पेंट के साथ डीप नेक क्रॉप टॉप काफी शानदार लगेगा।
यदि आपको ऑफिस में बोल्डनेस का जलवा दिखाना है तो सुरभि की तरह बॉडीकॉन स्कर्ट के साथ लूज शर्ट को ट्राई कर सकती हैं।
आजकल को-ऑर्ड सेट काफी चलन में हैं। ऐसे में आप इस गर्मी के मौसम में ऐसा सिंपल सोबर को-ऑर्ड सेट पहनकर खुद को स्मार्ट लुक दे सकती हैं।
सुरभि चंदना की तरह आप भी मैचिंग मल्टीकलर शॉर्ट्स ब्लेजर के साथ प्लेन क्रॉप टॉप को कॉपी करके खुद को हॉट बना सकती हैं।