टीवी की नागिन Surbhi Chandna की कूल समर ड्रेसेज फॉर ऑफिस


By Shradha Upadhyay02, Jul 2024 10:00 AMjagran.com

टीवी की नागिन सुरभि चंदना

सुरभि चंदना टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जिन्होंने ऑनस्क्रीन टीवी की नागिन बनकर दर्शकों का दिल जीता। इसके अलावा भी डीवा कई टीवी शोज का हिस्सा रही हैं।

हर लुक में बिंदास

अभिनेत्री इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में बिंदास नजर आती हैं। फैंस भी उनके हर पोस्ट पर आते ही फिदा हो जाते हैं।

सुरभि चंदना समर ड्रेसेज फॉर ऑफिस

आज हम आपको टीवी की नागिन सुरभि चंदना की कूल समर ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जो कि आपको ऑफिस में एकदम स्टाइलिश लुक देंगी।

स्ट्रेट पेंट विद क्रॉप टॉप

अभिनेत्री ने ब्राउन कलर की स्ट्रेट पेंट प्रिंटेड मल्टीकलर क्रॉप टॉप में अपना लेटेस्ट स्टाइलिश लुक शेयर किया है। जो कि ऑफिस लुक में जान डाल देगा।

कूल बॉसी लुक

आप चाहे तो गर्मियों में ऑफिस इस तरह का बॉसी लुक भी ट्राई कर सकती हैं। मैचिंग ब्लेजर और पेंट के साथ डीप नेक क्रॉप टॉप काफी शानदार लगेगा।

बॉडीकॉन स्कर्ट विद शर्ट

यदि आपको ऑफिस में बोल्डनेस का जलवा दिखाना है तो सुरभि की तरह बॉडीकॉन स्कर्ट के साथ लूज शर्ट को ट्राई कर सकती हैं।

प्लेन को-ऑर्ड सेट

आजकल को-ऑर्ड सेट काफी चलन में हैं। ऐसे में आप इस गर्मी के मौसम में ऐसा सिंपल सोबर को-ऑर्ड सेट पहनकर खुद को स्मार्ट लुक दे सकती हैं।

शॉर्ट्स विद ब्लेजर लुक

सुरभि चंदना की तरह आप भी मैचिंग मल्टीकलर शॉर्ट्स ब्लेजर के साथ प्लेन क्रॉप टॉप को कॉपी करके खुद को हॉट बना सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ