श्रेया घोषाल बॉलीवुड की टॉप गायिका हैं। जो कि अबतक कई बेहतरीन गानों में अपनी आवाज दे चुकी हैं। श्रेया के सांग्स के लाखों फैंस हैं।
इसके साथ ही श्रेया फैशन क्वीन भी हैं। जो कि अपने ड्रेसिंग सेंस से भी अक्सर फैंस को इंप्रेस करती नजर आती हैं।
यदि आपकी भी हाइट छोटी है और आप साड़ी ड्रेपिंग को लेकर कंफ्यूज रहती हैं, तो आज हम आपको डिफरेंट स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग आइडिया लेकर आए हैं।
श्रेया घोषाल ने रेड कलर की शिमरी साड़ी को फ्रंट लूज स्टाइल में ड्रेप किया हुआ है। इसके साथ प्लेन वेलवेट कॉलर ब्लाउज काफी सूट कर रहा है।
प्रिंटेड साड़ी के साथ श्रेया ने लांग ब्लाउज के साथ साड़ी को बेल्ट से पेयर किया है। जो काफी स्टाइलिश दे रहा है।
श्रेया डार्क कलर की रेडी टू वियर साड़ी में काफी मॉडर्न अंदाज में नजर आ रही हैं। ऐसी साड़ियां छोटी लड़कियों को लंबी लुक देती हैं।
प्लेन साड़ी के साथ हैवी वर्क कॉलर ब्लाउज विद लांग श्रग लुक स्मार्ट लग रहा है। ऐसी साड़ियां वेडिंग फंक्शन में काफी अट्रैक्टिव लगती हैं।
यदि आपके पास भी श्रेया जैसी प्लेन साड़ी है तो आप उसको बेल्ट के साथ पेयर करके गॉर्जियस लुक दे सकती हैं।