चाइल्ड आर्टिस्ट से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अवनीत कौर आज कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं।
अवनीत अपनी एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर अपने फैशन सेंस से फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं। उनका हर लुक किलर होता है।
आज हम आपको एक्ट्रेस की ट्रेंडी समर परफेक्ट हेयर स्टाइल दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप गर्मियों में किसी भी ऑउटफिट संग पहन सकती हैं।
आप किसी भी वेस्टर्न ऑउटफिट के संग इस तरह की लूज पौनी हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसके साथ फ्रंट लुक शानदार लगेगा।
गर्मियों में लांग गाउन के साथ इस तरह की हाई पौनी हेयर स्टाइल काफी कूल लुक देती हैं। ये यंग गर्ल्स के लुक को स्मार्ट बनाती है।
समर सीजन के लिए इंडियन और वेस्टर्न पर ऐसी लांग ब्रेड हेयर स्टाइल भी बेस्ट रहती हैं। ये आपको काफी कंफर्ट फील कराती है।
इंडियन वियर के साथ आप अवनीत के जैसी हाफ हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। ये आपके लुक को क्लासी बनाती हैं।
यंग गर्ल्स अवनीत की लूज मेसी बन हेयर स्टाइल को वेस्टर्न या इंडियन संग पेयर करके खुद को मॉडर्न बना सकती हैं।