सीने में जलन से राहत के लिए खाएं ये चीजें


By Farhan Khan23, Mar 2025 10:00 AMjagran.com

सीने में जलन से राहत दिलाएंगे ये फूड्स

आज की खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान के चलते इन दिनों सीने में जलन एक बहुत आम समस्या बनती जा रही है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में आप इन चीजों का सेवन कर सकते हैं।

दही डाइट में शामिल करें

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दही प्रोबायोटिक्स का बेहतरीन स्रोत होता है। ऐसे में अगर आप इसे अपनी डाइट में शामिल करते हैं, तो यह तुरंत आपके सीने की जलन को शांत कर सकता है।

नाश्ते में ओट्स खाएं

कई रिसर्च पेपर में यह बात सामने आई है कि जो लोग अपने रोजाना नाश्ते में ओट्स खाते हैं, उन्हें सीने में जलन की समस्या कम होती है। इसके अलावा, वे स्वस्थ भी रहते हैं।

गर्म पानी में अजवाइन मिलाकर पिएं

जिन लोगों के अक्सर सीने में जलन रहती है, उन्हें 1 चम्मच अजवाइन को एक गिलास गर्म पानी में मिलाकर सेवन करना चाहिए। इससे इन्हें काफी आराम मिलेगा। एक बार यह उपाय जरूर करें।

साबुत अनाज खाएं

सीने से जलन से राहत के लिए आप साबुत अनाज का सेवन कर सकते हैं क्योंकि इसमें फाइबर,विटामिन, आयरन, फोलेट, सेलेनियम, पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।

अदरक है रामबाण

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर अदरक के बारे में कहा जाता है कि यह सर्दी का दुश्मन है। ऐसे में यह आपके सीने में जलन को भी कम करने में रामबाण से कम नहीं है।

पुदीने की पत्तियां खाएं

पुदीने की पत्तियां विटामिन, फास्फोरस, कैल्शियम और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं। सीने में जलन से राहत के लिए पुदीने की पत्तियों में एक चुटकी काला नमक लगाकर खा लें।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com