Sunanda Sharma पंजाबी अभिनेत्रियों में से हैं। यंग गर्ल्स लोहड़ी के त्यौहार पर एक्ट्रेस के खूबसूरत आई मेकअप को स्टाइल करके सबको अपना दीवाना बनाएं।
लोहड़ी पर सिंपल और गॉर्जियस दिखने के लिए आप एक्ट्रेस के इस आई लाइनर लुक को कॉपी कर सकती हैं। यह आपके हर आउटफिट पर सुंदर लगेगा।
सुनंदा ने लाइट ब्राउन आई शैडो के साथ आंखों को ग्लिटरी लुक दिया है, जो उन्हें लोहड़ी पर रॉयल लुक देगा।
आजकल यह सिंपल आईशैडो मेकअप स्टाइल ट्रेंड में है। इन हल्के न्यूड और पेस्टल शेड्स को आप लोहड़ी पर किसी भी सूट या साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
इस लुक में एक्ट्रेस खूबसूरत लग रही हैं। अगर आप त्योहार पर आंखों को डिसेंट और नो मेकअप-मेकअप लुक देना चाहती हैं, तो ये सॉफ्ट आईशैडो आपके लिए परफेक्ट हैं।
Sunanda का यह डार्क पिंक कलर का आई शैडो एलिगेंट लुक दे रहा है। आप इसे किसी भी एथनिक वियर पर अट्रैक्टिव लुक लेने के लिए ट्राई कर सकती हैं।
आज कल स्मोकी आईज सबसे ज्यादा फैशन में चल रही हैं। आप अपनी डिजाइनर और भारी साड़ी पर डार्क आईस और हैवी लेशेज करके अपने लुक को लोहड़ी पर हाइलाइट कर सकती हैं।
लोहड़ी पर स्टाइलिश और एलिगेंट दिखने के लिए आप एक्ट्रेस के इन आई मेकअप लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@sunanda_ss)