पतली और शार्प नोज आपके चेहरे का नूर बढ़ाती हैं। शार्प नोज पाने के लिए तो आजकल महिलाएं सर्जरी का भी सहारा ले रही हैं, लेकिन ये महंगा ऑप्शन होने के कारण हर कोई नहीं करा सकता है।
इसलिए महिलाएं मेकअप का भी सहारा लेती हैं। अगर आपकी नाक छोटी है, तो उसे भी हाईलाइट कर बड़ा दिखा सकती हैं। आइए आज आपको बताएंगे मेकअप के कुछ आसान टिप्स के बारे में।
अगर आप अपनी नाक को शार्प बनाना चाहती है, तो आप चौड़ी हाइलाइटर लाइन की जगह पतली लाइन बनाएं। पतली लाइन बनाने से नाक सुंदर दिखाई देगी।
आप स्किन टोन के हिसाब से 1 या 2 शेड ब्राइट हाइलाइटर का उपयोग कर सकती हैं। नाक को शार्प बनाने के लिए नाक के ऊपर से नीचे तक थिन लाइन हाइलाइटर लगाएं।
चेहरे की खूबसूरत बढ़ाने के लिए कॉन्टूर जरूरी होता है। ऐसे में नाक के लिए भी आप नोज कॉन्टूर की मदद ले सकती हैं।
फेस फीचर्स दिखाने के लिए आप गालों पर ब्लश या ब्रोंजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपके चेहरे को खूबसूरत और हाइलाइटर करने में मदद करेगा।
चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए आप स्किन टोन से दो शेड डार्क पाउडर का उपयोग कॉन्टूरिंग के लिए करें।
ब्यूटी से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva