गर्मियों के मौसम में हम हल्के और आरामदायक फैब्रिक वाले कपड़े पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ कॉटन साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप समर के लिए बेस्ट रहेगी।
पीच कलर की थ्रेड वर्क हैंड एम्ब्रॉयडरी साड़ी में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं। गर्मियों के लिए ये बेस्ट साड़ी लुक है।
गर्मियों में इस तरह की व्हाइट फ्लोरल प्रिंट कॉटन साड़ियां कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक भी देती हैं। 40 प्लस इसे ट्राई कर सकती हैं।
यदि आप समर सीजन में किसी छोटे फंक्शन में शामिल होना है तो इस तरह की कॉटन सिल्क जरी बॉर्डर साड़ियां आपको रॉयल लुक देंगी।
40 प्लस गर्ल्स डीवा की प्रिंटेड कॉटन साड़ी वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। ये ऑफिस के लिए भी बेस्ट रहती हैं।
ब्लैक कलर की लाइनिंग प्रिंट रेड बॉर्डर मलमल कॉटन साड़ी काफी एलिगेंट लुक दे रही है। गर्मियों के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।
इस तरह की प्लेन कॉटन एम्ब्रॉयडरी साड़ी फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज काफी ब्यूटीफुल लगते हैं। ऐसे में 40 प्लस लेडीज इन्हें भी ट्राई कर सकती हैं।
गर्मी में आप ऐसी व्हाइट फ्लोरल पैच कॉटन साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं। ये आपके लुक को मॉडर्न बनाती हैं।