गर्मियों में वट सावित्री पूजा के लिए कैसे तैयार हों?


By Priyam Kumari26, May 2025 10:52 AMjagran.com

वट सावित्री का पर्व

गर्मी के मौसम में सेहत के साथ-साथ फैशन का भी ध्यान रखना पड़ता है। इस बीच सुहागिनों का महत्वपूर्ण पर्व वट सावित्री व्रत आज पूरे देशभर में मनाया जा रहा है।

वट सावित्री पूजा का महत्व

इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। साथ ही, वट वृक्ष की पूजा करती हैं।

पूजा में खूबसूरत दिखने के लिए टिप्स

गर्मी के मौसम में पूजा में बैठना थोड़ा कठिन हो जाता है। अगर आप भी वट सावित्री व्रत रख रही हैं, तो आइए जानते हैं सुंदर दिखने के लिए कैसे तैयार हो।

हल्के कपड़े पहनें

गर्मियों में वट सावित्री व्रत रख रही हैं, तो सबसे पहले हल्के कपड़ों का चयन करें। हल्के कपड़े गर्मी से राहत दिलाएंगे। इसलिए शिफॉन, कॉटन, जॉर्जेट या लिनेन जैसे फैब्रिक पहनें।

सिंपल और एलिगेंट कपड़े चुनें

अगर आप पूजा में कंफर्टेबल लुक चाहती हैं, तो भारी कपड़ों की जगह हल्के लेकिन एलिगेंट आउटफिट पहनने चाहिए। आप बनारसी साड़ी, फ्लोरल सूट या चिकनकारी सूट ट्राई कर सकती हैं।

पेस्टल टोन में ब्राइट कलर पहनें

गर्मियों में गहरे रंग के कपड़े भूलकर भी न पहनें। इसके बजाय आंखों को ठंडक देने वाले पेस्टल टोन में ब्राइट कलर के आउटफिट का ही चयन करें।

हल्का मेकअप करें

गर्मी में पसीने के कारण मेकअप खराब हो सकता है। इसलिए पूजा के दौरान मेकअप को हल्का ही रखें।

सही ज्वेलरी चुनें

वट सावित्री पूजा लुक को कंप्लीट करने के लिए सबसे अहम सही ज्वेलरी का चुनाव करना होता है। आप ड्रेस के साथ भारी झुमके की जगह कुंदन सेट, स्टोन ज्वेलरी या ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहनें।

इन टिप्स की मदद से वट सावित्री पूजा में खूबसूरत नजर आ सकती हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram