इन जानवरों के नहीं होते कान, फिर भी सुन लेते हैं हर बात


By Farhan Khan17, Jun 2025 11:00 AMjagran.com

कान है जरूरी

कान हमारे शरीर के अहम अंगों में शामिल है। ये सुनने में हमारी मदद करते हैं। एक व्यक्ति 20 हर्ट्ज से लेकर 20 किलो हर्ट्ज तक की ध्वनियां सुन सकता है।

बिना कान के सुनने वाले जानवर

आज हम आपको उन जानवरों के बारे में बताएंगे, जिनके कान नहीं होते, लेकिन वह फिर भी आसानी से सुन लेते हैं। आइए इन जानवरों के बारे में जानें।

मछलियां के कान होते हैं अंदर

अगर हम बिना कान के सुनने वाले जानवर की बात करें, तो इसमें मछलियां पहले नंबर पर आती है, मछलियों के कान नहीं होते। इनके कान अंदर ही निहित होते हैं।

कछुए के भी नहीं होते कान

कछुए की बात करें, तो इनके कान तो नहीं होते, लेकिन इनके शरीर में एक पतली झिल्ली होती है, जिनसे ये सुनते हैं। यह झिल्ली आप देख नहीं सकते।  

छिपकली भी है शामिल

छिपकली को आपने घरों में इसे देखा भी होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि छिपकली भी बिना कान के सुनने वाले जानवरों की लिस्ट में शामिल है। वह सिर के पास मौजूद झिल्ली के जरिए सुनती हैं।

मेंढक झिल्ली से सुनते हैं

बिना कान के सुनने वाले जानवरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर मेंढक आते हैं। ये सुनने के लिए झिल्ली का इस्तेमाल करते हैं। अगली बार मेंढक को नोटिस करना।

सांप के नहीं होते कान

सांप के भी कान नहीं होते। वह भी बिना कान के सुनने वाले जानवरों में शामिल है। हालांकि, सांप वाइब्रेशन के जरिए सुनते हैं।

मकड़ियां बालों से सुनती है

मकड़ियां सुनने के लिए अपने पैरों और बालों का इस्तेमाल करती है। इनके कान नहीं होते। बाकी मकड़ियों की खूबी तो आप जानते ही होंगे।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com