Iftar Party में लगेंगी माशाल्लाह. पहनें Divyanka के सूट्स


By Akshara Verma18, Mar 2025 09:00 PMjagran.com

Divyanka के स्टाइलिश सूट्स

रमजान के पाक महीने में होने वाली इफ्तार पार्टी में आप Divyanka Tripathi के खूबसूरत और स्टाइलिश सूट्स को पहन सकती हैं। स्टोरी में हम एक्ट्रेस के रॉयल सूट्स लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप माशाल्लाह दिखेंगी।

डिजाइनर सूट

महिलाएं इफ्तार पार्टी में क्लासी और अट्रैक्टिव लुक कैरी करने के लिए एक्ट्रेस के इस डिजाइनर सूट को वियर कर सकती हैं। साथ ही, यंग गर्ल्स सूट के साथ डार्क मेकअप और लूज ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ पार्टी में सूट को पहन सकती हैं।

वेलवेट रॉयल सूट

हल्की- हल्की ठंड में आप एक्ट्रेस के वेलवेट रॉयल सूट को स्टाइल कर सकती हैं। यह आपको इफ्तार पार्टी में रॉयल लुक देगा। साथ ही, सूट आपकी पर्सनैलिटी की शोभा में चार-चांद लगा देगा। आप एक्ट्रेस के सूट को लूज बन के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

हैवी एंब्रॉयडरी प्लाजो सूट

आप एक्ट्रेस के हैवी एंब्रॉयडरी वाले प्लाजो सूट को पार्टी में रॉयल लुक लेने के लिए ट्राई कर सकती हैं। साथ ही, आप बोल्ड मेकअप और टाइट बन हेयर स्टाइल को सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

फ्लोरल सूट

यंग गर्ल्स एक्ट्रेस के इस सूट को पहनकर पार्टी में स्पॉट लाइट बन सकती हैं। साथ ही, डार्क मेकअप और हैवी झुमके आपको स्पॉट लाइट बनाने में मदद करेंगे। यह सूट देखने में सुंदर लग रहा है।

एंब्रॉयडरी सूट

Divyanka के इस सूट का डिजाइन काफी यूनिक और देखने में बेहद एलिगेंट लुक दे रहा है। आप इफ्तार पार्टी में सूट को बोल्ड मेकअप और कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पहनकर पार्टी की शान बन सकती हैं।

लॉन्ग अनारकली सूट

यंग गर्ल्स रमजान जैसे पवित्र महीने में होने वाली इफ्तार पार्टी में एक्ट्रेस के लॉन्ग अनारकली सूट को हैवी इयररिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह देखने में बेहद गॉर्जियस लुक दे रहा है।

इफ्तार पार्टी में खूबसूरत लुक लेने के लिए एक्ट्रेस के ये स्टाइलिश सूट्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@divyankatripathidahiya)