ब्लाउज में ब्रा स्ट्रेप्स को छुपाने के लिए ट्राई करें ये हैक्स


By Akshara Verma18, Mar 2025 08:00 PMjagran.com

ब्रा स्ट्रेप्स को छुपाने के हैक्स

क्या आप भी अक्सर अपने कपड़ों से दिखने वाली ब्रा स्ट्रेप्स को लेकर परेशान रहती हैं, तो अब आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, जी हां। आज स्टोरी में हम आपके लिए छोटे और आसान हैक्स लेकर आए हैं, जो आपकी मदद करेंगे। आइए जानते हैं उन स्मार्ट हैक्स के बारे में।

ट्रांसपेरेंट ब्रा स्ट्रैप्स

आप अपने क्रॉप टॉप या ड्रेस को पहनने से पहले काफी बार सोचती हैं, तो अब चिंता न करें। आप ट्रांसपेरेंट ब्रा स्ट्रैप्स को ब्रा में अटैच करके पार्टी में गॉर्जियस और हॉट लुक कैरी कर सकती हैं।

स्टिक ऑन ब्रा

आजकल स्टिक ऑन ब्रा काफी ट्रेंड में है। आप इसे किसी भी तरह के टॉप या ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। साथ ही, यह काफी लाइटवेट भी होती है। आप इन्हें कही भी कैरी कर सकती हैं।

ब्रा स्ट्रेप क्लीपर

ब्रा स्ट्रेप को छुपाने के लिए आप इन क्लिपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। क्लिपर लगाने से स्ट्रैप्स टाइट हो जाती हैं। साथ ही, ड्रेस को अच्छी फिटिंग देती है।

सेलो टेप

ब्रा स्ट्रेप को छुपाने के लिए आप चौड़े सेलो टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इन्हें अपनी ड्रेस के साथ चिपका सकती हैं, जो आपके लुक को एलिगेंट बनाएगा। साथ ही, ब्रा स्ट्रैप्स भी नहीं दिखेगी।

ब्रा कन्वर्टर

आप ब्रा स्ट्रेप्स से परेशान आ चुकी हैं, तो आप ब्रा कन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो आपकी हर ड्रेस को स्टाइल करने में मदद करेगा।

स्विच ऑफ बटन

काफी ड्रेसेज में स्विच ऑफ बटन होता है, जिसकी मदद से ब्रा स्ट्रेप्स को आसानी से छुपाया जा सकता है। आप इसे ड्रेसेज में टेलर से कहकर बनाया सकती हैं।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit:FreePik