Suhana Khan की 6 'समर पार्टी परफेक्ट' शार्ट ड्रेसेज


By Shradha Upadhyay23, May 2024 02:36 PMjagran.com

स्टार किड सुहाना खान

सुहाना खान बॉलीवुड के किंग खान यानि शाह रुख खान की लाड़ली हैं। जो कि 'द आर्चीज' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख चुकी हैं।

सुहाना ग्लैमरस लुक्स

अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिंग से ज्यादा ग्लैमरस अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। डीवा इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में कहर ढाती हैं।

सुहाना समर परफेक्ट शार्ट ड्रेसेज

आज हम आपको सुहाना खान की समर परफेक्ट शार्ट ड्रेसेज दिखाएंगे। जिन्हें आप पार्टी में स्टाइल करके महफिल लूट सकती हैं।

ग्लैमरस टिशू ड्रेस

मल्टीकलर की टिशू ड्रेस नाइट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। जिसको कैरी करके आप भी सुहाना की तरह ग्लैमरस लग रही हैं।

हॉट रेड ड्रेस

रेड कलर की नूडल स्ट्रैप सेक्विन ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। कोई भी आपको इस ड्रेस में देखकर दीवाना हो जाएगा।

साटन फ्लोरल ड्रेस

सुहाना पीच कलर की साटन फ्लोरल ड्रेस में ब्यूटीफुल लग रही हैं। ऐसे प्रिंट समर सीजन में काफी कूल लुक देते हैं।

पिंक गॉर्जियस ड्रेस

शाह रुख की लाड़ली का बेबी पिंक सिल्वर बो स्ट्रैप बॉडीकॉन ड्रेस लुक पार्टीज में आपको गॉर्जियस बना देगा।

वन शोल्डर ड्रेस

बर्थडे पार्टी या नाइट पार्टी दोनों में आप भी सुहाना की जैसी वन शोल्डर ड्रेस को कैरी करके बोल्डनेस का तड़का लगा रही हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ