शहनाज गिल के ऐसे आउटफिट, जो बढ़ा दें पार्टी की जान


By Akanksha Jain29, Aug 2022 05:15 PMjagran.com

बैलून पैटर्न टॉप

पार्टी की शान आपके आउटफिट से होती है और शहनाज का यह बैलून पैटर्न टॉप पार्टी के लिए परफेक्ट है।

लूज हुडी

कई लोगों को लूज कपड़े पहनना काफी पसंद आता है। अगर आप भी उनमें से हैं, तो आप शहनाज का यह अंदाज अपना सकते हैं।

ऑफ शोल्डर

शहनाज ट्रेंड के साथ चलने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं। ऑफ शोल्डर कभी आउट डेटेड नहीं होता।

बैकलेस ड्रेस

पार्टी में अगर बैकलेस ड्रेस पहनी जाये तो बात ही बन जाये।

क्रॉप टॉप

क्रॉप टॉप के साथ हाई वेस्टेड जींस पार्टी के लिए परफेक्ट आउटफिट होता है।

फलोरल ड्रेस

शहनाज गिल की यह फ्लोरल ड्रेस बेहद सुंदर है और अभिनेत्री इसमें बहुत प्यारी लग रही हैं।

वी नेक टॉप

वी नेक टॉप में शहनाज खूबसूरत लग रही हैं। आप भी उनके इस स्टाइल से आइडिया ले सकते हैं।

अट्रैक्टिव ब्लैक

ब्लैक कलर ज्यादातर लोगों को पसंद आता है तो अगर आप भी उन लोगों में से है तो शहनाज की यह ड्रेस आप ट्राई कर सकते हैं।

ALL PHOTO CREDIT: INSTAGRAM