Bhaiyya Ji Box Office Collection: मनोज बाजपेई की फिल्म ने छापे इतने नोट


By Amrendra Kumar Yadav25, May 2024 11:31 AMjagran.com

मनोज बाजपेई की फिल्म

बीते शुक्रवार यानी कल मनोज बाजपेई की फिल्म भैया जी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले अभिनेता मनोज बाजपेई ने इस फिल्म में लीड रोल किया है।

एक्शन थ्रिलर फिल्म

यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, इसका निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। अपूर्व इससे पहले भी मनोज बाजपेई के साथ ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ फिल्म कर चुके हैं।

बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा प्रदर्शन?

पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो मनोज बाजपेई की यह फिल्म 1.3 करोड़ का बिजनेस करने में सफल रही है, हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं।

वीकेंड पर कमाई की उम्मीद

पहले दिन फिल्म का प्रदर्शन औसत माना जा रहा है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को इसके कलेक्शन में उछाल देखने को मिल सकता है।

क्या है कहानी?

फिल्म में भैया जी एक खूंखार भूमिका में है, जो पूर्व में कितने ही लोगों को मौत के घाट उतार चुका है। हालांकि बाद में एकदम से शांत हो जाता है।

बदले की भावना

भैया जी एक बार फिर से अपने पुराने रूप में लौटते हैं, जब उसके छोटे भाई की हत्या हो जाती है। हत्या एक रसूखदार बाहुबली के द्वारा कराई जाती है।

कैसे लेते हैं बदला?

इसके बाद मनोज बाजपेई यानी भैया जी कैसे बाहुबली से बदला लेते हैं, इसके लिए फिल्म देखें। भैया जी के किरदार में अभिनेता मनोज बाजपेई खरे उतरे हैं।

अभिनय की हो रही है तारीफ

मनोज बाजपेई के अभिनय के सभी कायल हैं, ऐसे में भैया जी के किरदार को भी दर्शकों और क्रिटिक्स से खूब सराहना मिल रही है।

भैया जी फिल्म का कलेक्शन पहले दिन औसत रहा है, एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com