सर्दियों में स्टाइलिश दिख पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अक्सर हम ऊनी कपड़े पहनकर खुद को स्मार्ट और स्टाइलिश लुक नहीं दे पाते हैं। कई लोग तो ठंड में कैप लगाने से बचते हैं, क्योंकि इससे उनके बाल खराब होने के साथ सुंदरता में भी कमी आने लगती है।
हर साल फैशन में कई बदलाव होते रहते हैं। जिससे हमें ट्राई करना चाहिए। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ विंटर कैप के डिजाइन लेकर आए हैं, जिनको आप कॉलेज या ऑफिस हर जगह कैरी कर सकती हैं।
इस विंटर आप खुद को सर्दी से बचाने के लिए फर कैप को अपने आउटफिट के अनुसार चुन सकती हैं। ऐसे कैप काफी ब्यूटीफुल लुक देते हैं और स्टाइल को बढ़ाते हैं। इस तरह की कैप काफी कंफर्टेबल होती हैं।
आजकल मार्केट में पॉम पॉम कैप आसानी से मिल जाती हैं। ये दिखने में काफी स्टाइलिश लगती हैं और इसके ऊपर पॉम पॉम लगी रहती हैं, जो लुक को खूबसूरत बनाता है। इन्हें बॉबल कैप भी कहा जाता है।
आप सर्दियों में वेस्टर्न या फिर इंडियन के साथ इस तरह के स्कल हैंड निटिड कैप भी लगा सकती हैं। ऐसे कैप लंबे बालों वाली लड़कियों के लिए बेस्ट होती हैं।
आप चाहे तो सर्दियों में स्टाइलिश लुक के लिए ऐसे एम्ब्रॉयडरी कैप वियर कर सकती हैं। इस तरह की टोपी आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी।
आप फ्रेंच कैप को भी अपने आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। ऐसे कैप क्लासी लुक देती हैं। आप भी अपने वॉडरोब में इस तरह के कैप को शामिल कर लें।
इसी तरह की तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva