एक महीने तक Refined Oil न खाने से क्या होता है?


By Farhan Khan04, Jan 2025 11:11 AMjagran.com

खाने की डिशेज में रिफाइंड ऑयल का प्रयोग

पराठों से लेकर चिकन फ्राई तक लगभग हर घर में रिफाइंड ऑयल का प्रयोग होता है। यह एक प्राकृतिक तेलों का प्रोसेस्ड रूप होता है, जिसका अधिक सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

रिफाइंड ऑयल न खाने से क्या होता है?

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप एक महीने तक रिफाइंड ऑयल नहीं खाते हैं, तो इससे शरीर पर क्या असर पड़ेगा? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

वेट लॉस

रिफाइंड ऑयल में कैलोरी अधिक मात्रा में पाई जाती है। ऐसे में एक महीने तक यह ऑयल न खाने से आपका वजन कम हो सकता है।

स्किन में आ सकती है चमक

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप एक महीने तक रिफाइंड ऑयल नहीं खाते हैं, तो आपकी स्किन में चमक बढ़ सकती है क्योंकि इसमें कुछ हानिकारक वसा मौजूद होते हैं।

बाल रहेंगे हेल्दी

कई रिसर्च पेपर में यह बात निकलकर सामने आई है कि एक महीने तक रिफाइंड ऑयल न खाने से आपके बाल लंबे समय तक हेल्दी रह सकते हैं। एक बार आपको भी ऐसा करना चाहिए।

पाचन होगा मजबूत

अगर आप पेट संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में एक महीने तक रिफाइंड ऑयल न खाना आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। आपका पाचन मजबूत हो सकता है।

दिल रहेगा हेल्दी

रिफाइंड ऑयल में कुछ ऐसे हानिकारक वसा मौजूद होते हैं, जो आपके लिए दिल के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में एक महीने तक रिफाइंड ऑयल न खाने से दिल हेल्दी रहेगा।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com